
बीकानेर: तेजाब की बोतल गिरी सिर पर, मौत, घर पर कर रहा था ज्वैलरी कार्य
बीकानेर अबतक. 08 अप्रैल
बीकानेर। ‘तेजाब’ शब्द सुनते ही दिल और दिमाग में दहशत का माहौल हो जाता है। सोचो जब तेजाब से भरी बोतल किसी पर गिर जाएं तो उसका क्या हाल होता होगा। बीकानेर में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक जने पर घर पर काम करते वक्त तेजाब से भरी बोतल उसके सिर पर गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई।
दरअसल, मामला नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र का है। इस आशय की रिपोर्ट मृतक के पुत्र तत्थूसर बास क्षेत्र निवासी दीपक सोनी ने पुलिस को मर्ग रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसके पिता धर्मचन्द सोनी (55) घर पर ही सोने-चांदी की घड़ाई का काम करते है। हमेशा की तरह 06 अप्रैल को घर में ज्वैलरी का काम कर रहे थे। इसी दरम्यान तेजाब से भरी एक बोतल उनके सिर पर आ गिरी। जिससे वे बुरी तरह से झुलस गए। उनको गंभीर अवस्था में पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने रिपोर्ट पर थाने में मर्ग दर्ज की है।