
बीकानेर में चलती कार पर फायरिंग, एक युवक को लगी गोली, ट्रोमा सेन्टर में भर्ती, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा
बीकानेर अबतक. 06 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर के श्रीकोलायत पुलिस थानान्तर्गत एक चलती कार पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। गोली कार में सवार एक युवक को लगी है। गोली लगने से घायल युवक को ट्रोमा सेन्टर लाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। गोली लगने से घायल हुआ युवक हनुमानगढ़ जिले के धोलीपाल निवासी रामरतन पुत्र लेखपाल बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। जिसके गोली लगी है। उसके बेटे की एक लडक़ी के साथ लव मैरिज की बात सामने आ रही है। लडक़ी के बयान दर्ज कराने के लिए पिता-पुत्र उसको लेकर बज्जू पुलिस थाने जा रहे थे। किंतु बीच रास्ते में इन पर फायरिंग हो गई। फायरिंग से पिता को गोली लगी है। उसको खून से लथपथ बीकानेर के ट्रोमा सेन्टर भर्ती करवाया गया है। हालांकि अभी तक फायरिंग करने वालों के बारे में पता नहीं चल पाया है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm