चैत्र नवरात्रा व नव संवत्सर को लेकर मां करणी के दरबार में चल रही है तैयारियां
बीकानेर अबतक. 03 अप्रैल
बीकानेर। चैत्र नवरात्रा तथा नव संवत्सर को लेकर देशनोक स्थित मां करणी मंदिर समेत सभी देवी मंदिरों में तैयारियां धूमधाम के साथ चल रही है। मंदिरों को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी न हो। इस बात को ध्यान में रखते हुए विश्व प्रसिद्ध मां करणी मंदिर, मंदिर परिसर तथा आसपास की धर्मशालाओं में इन दिनों तैयारियां धूमधाम के साथ चल रही है।
बता दें कि इस बार नव संवत्सर 09 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। इसी दिन से मां करणी मंदिर समेत देवी मंदिरों में नौ दिवसीय अनुष्ठान व धार्मिक आयोजन का आगाज होगा।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm