
बीकानेर: रहस्यमयी 3 मौतों और आग का रहस्य खुला तो सन्न रह गई पुलिस व परिजन…जानने के लिए पढि़ए पूरी खबर
बीकानेर अबतक. 23 मार्च
बीकानेर। बीकानेर संभाग के चूरू जिले में सादुलपुर तहसील के अन्तर्गत स्थित भेंसली गांव में रहस्यमी आग और दो बच्चों समेत एक बुजुर्ग महिला की मौत के राज से पर्दा उठ गया है। पुलिस ने एक महिला समेत इसी गांव के दो जनों को राउंड अप किया है। पुलिस के मुताबिक इसी गांव के भूपसिंह व उसकी पत्नी को राउंडअप किया गया है।
दरअसल, 8 मार्च को भूप सिंह पूनिया के घर में अलग-अलग स्थानों पर एक सप्ताह से लगातार आग लगने की घटनाएं हो रही थी। इससे पहले घर के 3 सदस्यों की एक के बाद एक करके मौत हो गई थी। इनमें पहले भूप सिंह की मां कस्तूरी देवी की मौत हुई। उसके बाद भूप सिंह के 8 साल के बेटे की मौत हुई और फिर चार साल के गर्वित की भी मौत हो गई थी। यह मौतें ठीक 13-13 दिन बाद हुई। तीनों के पहले उल्टियां हुई फिर मौत हो गई थी।
परिजनों ने कस्तूरी देवी और 8 वर्षीय बेटे का अंतिम संस्कार कर दिया था। जबकि गर्वित के शव को दफनाया दिया था। इन सभी घटनाक्रम से ग्रामीण भयभीत हो गए थे। आगजनी की घटनाओं को देखते हुए ग्रामीण भूप सिंह के घर पर पहरा भी दे रहे थे। फिर वे घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही थी। इस बीच पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुटी थी। बीते 13 मार्च को पुलिस ने दफनाए गए 4 वर्षीय बच्चे के शव को वापस निकलवाया और उसका पोस्टमार्टम कराया।
उसका विसरा जांच के लिए एफएसएल भेजा। जांच में आया कि गर्वित को जहर देकर मारे जाने की बात सामने आई है। वहीं आग लगने की घटना के पीछे सोडियम का उपयोग सामने आया। पुलिस को पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार था। दोनों रिपोर्ट आने के बाद बच्चे को जहर देने और सोडियम से आग लगाने की बात सामने आई है। पुलिस अब जल्द ही इस केस का खुलासा कर सकती है। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिरकार तीनों को जहर किसने दिया और बार-बार आग क्यों लगाई जा रही थी ?
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm