

बीकानेर: तीन सौ फीसदी लाभ कमाने के लालच में आया और गवां बैठा लाखों रुपये
बीकानेर अबतक. 23 मार्च
बीकानेर। शेयर बाजार व आईपीओ में अपना धन इनवेस्ट कर रहे हो तो सावधान हो जाइये। इनकी आड़ में ठगी हो रही है। तीन सौ फीसदी लाभ कमाने के लालच में आए इस शख्स ने लाखों रुपये पल्ले से गवां दिए। दरअसल समता नगर निवासी कुलदीप सिंह ने इस आशय की रिपोर्ट पुलिस थाने में देते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आरोप लगाया है कि आरोपी ने आईपी लॉचिंग व शेयर बाजार में 300 प्रतिशत के लाभ का उसको लालच दिया। रिपोर्ट के मुताबिक किसी अज्ञात व्यक्ति ने ऐंजलवन ब्लैक रॉक का नाम लेकर आईपीओ लॉचिंग व शेयर मार्केट में 300 प्रतिशत का लाभ कमाने का झांसा देकर उससे 13,37570 रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm