

बीकानेर में 34 लाख की अवैध शराब के साथ आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
बीकानेर अबतक. 22 मार्च
बीकानेर। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस एक्टिव मोड पर है। बीकानेर जिले में पुलिस ने 34 लाख रुपये की अवैध शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। ट्रक में पंजाब निर्मित अवैध शराब भरी हुई थी। जिसकी बाजार में कीमत 34 लाख रुपए बताई जा रही है। दरअसल, यह कार्रवाई बीकानेर के हदां पुलिस ने की है।
आरोपी अवैध शराब ट्रक में भरकर ले जा रहा था। हदां पुलिस ने नोखड़ा गांव के निकट हाइवे पर ट्रक को रूकवाकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक में शराब भरी मिली। जिसके बारे में ट्रक चालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और नहीं उसके पास इस शराब का कोई परमिट था। ऐसे में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार ट्रक चालक प्रगट सिंह है। जो कि पंजाब के अमृतसर का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक ट्रक में अलग-अलग ब्राण्ड की पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब की 239 पेटियां है, जिसकी बाजार में कीमत 34 लाख की बताई जा रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm