
बीकानेर: चोरी ऊपर से सीनाजोरी, चोरी करने मकान में घुसे चोरों ने मकान मालिक को पीटा
बीकानेर अबतक. 22 मार्च
बीकानेर। चोरी ऊपर से सीनाजोरी का मामला सदर पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। दरअसल, एक मकान में चोरी करने के लिए चोर घुसे। इसी दौरान मकान मालिक की नींद खुल गई। उसने विरोध किया तो चोरों ने सरियों से मालिक की पिटाई कर डाली।
इस आशय का मामला सदर थाने में दर्ज किया गया है। दोनों युवकों की पहचान भी कर ली गई है। सुभाषपुरा निवासी रामचन्द्र जाटव ने रिपोर्ट में बताया कि 19 मार्च की रात को दो युवक उसके घर में घुस आए। इन्होंने अलमारी को तोडऩे का प्रयास किया। इसी दौरान उसकी नींद खुल गई। आरोप है कि युवकों ने उसके साथ लोहे के सरिये से मारपीट कर डाली। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि दो युवक रात को घर में घुसे और आलमारी तोडने लगे। इस दौरान आवाज आने से उसकी जाग आ गई। परिवादी ने बताया कि दोनों युवकों को उसने पहचान लिया जिसमें एक सन्नी और दूसरा विनोद था। दोनों ने उसके साथ लोहे के सरिये से मारपीट की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm