बीकानेर:बदमाशों ने चाकू से हमला बोला, गाड़ी को पहुंचाया नुकसान, 20 हजार रुपये लूट ले गए
बीकानेर अबतक. 18 मार्च
बीकानेर। बीकानेर के कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में खाना खाने के लिए पहुंचे लोगों के साथ बदमाशों ने चाकू मार घायल कर दिया। आरोप है कि 20 हजार रुपये लूट लिए तथा गाड़ी में तोडफ़ोड़ की। जिससे बड़ा नुकसान हुआ है। इस आशय का मामला दो नामजद व दो अन्य के खिलाफ थाने में दर्ज किया गया है।
बंधाला गांव निवासी रामनिवास पुत्र हेतराम ने इस आशय की रिपोर्ट कोटगेट पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि 16 मार्च को परिवादी व उसके साथी कार में सवार होकर गोगागेट क्षेत्र स्थित ब्राह्मण होटल में खाना खाने के लिए गए थे। आरोपी है कि उसी दौरान आरोपी रवि चांवरिया, अंकित व उसके दो अन्य साथी मोटर साइकिल पर होटल पहुंचे। जहां बदमाशों ने उनसे शराब पीने के लिए रुपये मांगे। जब रुपये नहीं दिए तो बदमाश आवेश में आ गए और गालीगलौच करते हुए उनका रास्ता रोककर झगड़ा करने लगे। आरोप है कि बदमाशों ने उन पर चाकू से वार किया। रिपोर्ट में बताया कि इसी दौरान परिवादी का एक साथी श्याम सुन्दर कार में आराम कर रहा था। परिवादी व उसके साथी किसी तरह से जान बचाकर कार की ओर भागे। आरोप है कि इसी दौरान बदमाशों ने श्याम सुन्दर पर चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिवादी व उसके साथी किसी तरह से वहां से भागे, आरोप है कि आरोपियों ने उसकी गाड़ी को खंभे से भिड़ा दी तथा गाड़ी पर पत्थर फेंक नुकसान पहुंचाया तथा कार में रखे 20 हजार रुपये लूटकर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm