बीकानेर: साली पर जीजा का डोला मन, बना लिया आधी घरवाली
बीकानेर अबतक. 13 मार्च
बीकानेर। आपने साली आधी घर वाली कहावत…तो सुनी होगी, किंतु इस कहावत को एक कलयुगी जीजा ने चरितार्थ कर दिया। जिसने अपनी नाबालिग साली के साथ न केवल कई बार दुष्कर्म किया, बल्कि उसके रिश्ता करने के लिए आए लोगों को भी धमकाया कि बारात लेकर मत आ जाना। साली उसकी है और वह उससे शादी करेगा।
दरअसल, मामला चूरू जिले के ग्रामीण क्षेत्र का है। नाबालिग लडक़ी ने अपने जीजा पर उसके साथ कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है। उसकी बड़ी बहन की शादी 2015 में हुई थी। शादी के बाद से ही जीजा की बुरी नजर नाबालिग साली पर थी। आरोप है कि 23 अक्टूबर 2020 को उसके जीजा उसके घर आए। जहां आरोपी जीजा ने उसके साथ मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा उसके अश्लील फोटो ले लिए और धमकी दी कि किसी को बताया तो ये फोटो वायरल कर तुम्हें बदनाम कर दूंगा। जबकि इस दिन उसकी दीदी अपने ससुराल में थी। आरोप है कि जीजा ने फोन पर बातें करने का दबाव बनाया तथा फोन पर अश्लील बातें करने लगा। आरोप है कि उसके बाद जीजा को जब भी मौका मिलता वह उसके साथ दुष्कर्म करता। 11 अक्टूबर 2023 को जीजा फिर घर आया। उस समय मां अपने पीहर गई हुई थी। उस समय भी जीजा ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी जीजा ने कहा कि तुझे अभी मेरे साथ घर छोडक़र चलना होगा। मैंने विरोध किया तो उसेे जबरन उठाकर घर से ले जाने लगा। मैंने शोर मचाया तो मेरे पिता जाग गए और भागकर बाहर आए तो मेरा जीजा मुझे उठाकर ले जा रहा था। पिता ने उसे जीजा से छुड़ाया. तब फिर जीजा ने कहा कि मैं मेरी साली से शादी करूंगा। अगले दिन मेरी मां घर आई तो उसने पूरी आपबीती अपनी मां को बताई। पिता ने घर का मामला बताते हुए कहा कि तेरी बड़ी बहन का घर बसा रहे इसके लिए परिवार से बातचीत करते हैं। रिश्तेदारों ने जीजा के साथ समझाइश करने पर उसने आइंदा ऐसी हरकत नहीं करने का भरोसा दिया। पीडि़ता ने बताया कि फिर मेरे घर वालों ने मेरे रिश्ते की बात चलाई। इस पर जीजा ने रिश्ता करने वालों को फोन करके कहा कि मेरी साली के साथ रिश्ता मत करना। मेरी साली के साथ मैं शादी करूंगा।
जीजा ने उनको धमकी दी कि अगर मेरी साली के घर बारात लेकर आए तो मंडप से उसको उठाकर ले जाऊंगा और जो भी विरोध करेगा उसको जान से खत्म कर दूंगा। अब मेरा जीजा सरेआम धमकियां दे रहा है कि मेरी साली सिर्फ मेरी है मैं उसका रिश्ता कहीं भी नहीं होने दूंगा। अगर किसी से शादी करने की कोशिश की तो उसके सभी अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करके उसको बर्बाद कर दूंगा।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm