बीकानेर: आखिर ऐसा क्या हुआ कि बीच सडक़ पर पति ने पत्नी को पीटा!
बीकानेर अबतक. 11 मार्च
बीकानेर। पति-पत्नी के बीच का आपसी विवाद सडक़ और सडक़ के बाद पुलिस थाने तक पहुंच गया। पत्नी ने पति पर बीच सडक़ पर धक्का-मुक्की करने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है। दरअसल, मामला बीकानेर के नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र का है।
पीडि़ता मोनिका सांखला है जो कि विश्वकर्मा गेट के अन्दर क्षेत्र की रहने वाली है। सांखला ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि घटनाक्रम 09 मार्च शगुन पाल पैलेस जस्सूसर गेट के बाहर शाम की है। आरोप है कि पति भवानी शंकर ने बीच सडक़ पर उसके साथ गालीगलौच की तथा धक्का-मुक्की करते हुए उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी पति के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm