
बीकानेर: दंपत्ति पर लाठी व सरियों से बोला जानलेवा हमला, 10 आरोपी नामजद
बीकानेर अबतक. 10 मार्च
बीकानेर। बीकानेर के नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में एक दंपत्ति पर लाठी व सरियों से जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। पीडि़त दीपाराम ने अपने ही रिश्तेदारों के खिलाफ थाने में रपट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक मामला बंधड़ा गांव का 8 मार्च की रात का बताया जा रहा है। रिपोर्ट में खींयाराम, उदाराम, माणकराम, मोहनराम, भागीरथ, मैना देवी, मोहनी देवी, गुड्डी देवी, चुतरराम व अन्य पर आरोप लगाया है। आरोप है कि 8 मार्च रात को 10 बजे आरोपी गाडिय़ों में सवार होकर उसकी ढाणी पहुंचे तथा जोर-जोर से आवाजें देने लगे। आवाज सुनकर वह बाहर निकला तो आरोपियों ने कहा कि खेत हमारे नाम कर दें अन्यथा अंजाम बुरा होगा। आरोप है कि आरोपियों ने लाठी, सरियों व बर्छी से उस पर हमला बोल दिया। शोर सुनकर पत्नी बाहर निकली तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। उसकी पत्नी के सिर में गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm