बीकानेर: महिला कांस्टेबल की स्कूटी को कार ने मारी टक्कर
बीकानेर अबतक. 09 मार्च
बीकानेर। बीकानेर के अम्बेडक़र सर्किल पर महिला कांस्टेबल की स्कूटी को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इसको लेकर आरोपी नामजद कार चालक के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, पवनपुरी गांधी कॉलोनी निवासी महिला कांस्टेबल राखी वर्मा ने इस आशय की रिपोर्ट सदर पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि वह रानीबाजार स्थित यातायात पुलिस शाखा में तैनात है। 5 मार्च की शाम को वह स्कूटी पर अपनी ड्यूटी पर जा रही थी। अम्बेडकर सर्किल पर कार चालक आरोपी ललित कुमार पुत्र मोहनराम सिंधी ने गफलत व लापरवाही से कार को चलाते हुए उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे वह स्कूटी से नीचे गिर गई और उसका हाथ फ्रेक्चर हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवााई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm