शिक्षामंत्री मदन दिलावर बीकानेर पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, शिक्षकों लेकर उन्होंने ये कहा…
बीकानेर अबतक. 04 मार्च
बीकानेर। एक निजी कार्यक्रम में शरीक होने के लिए सोमवार को बीकानेर पहुंचे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राज्य में कुछ टीचर्स शिक्षा के मंदिरों को बदनाम कर रहे हैं। ऐसे टीचर्स के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि टीचर्स की ट्रांसफर पॉलिसी फिलहाल नहीं है लेकिन साल-डेढ़ साल में नीति बनाई जाएगी। इससे पूर्व रेलवे स्टेशन पर भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत व अभिनन्दन किया। यहीं उन्होंने पत्रकारों के साथ बात करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग में अच्छे शिक्षकों की कमी नहीं है, किंतु एक फीसदी शिक्षक ऐसे है जो कि शिक्षा के मंदिर को बदनाम कर रहे है। ऐसे शिक्षकों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि शिक्षक गड़बड़ी करता है तो उसकी अवैध संपत्ति की जांच की जाएगी। बुलडोजर भी चलाया जाएगा। इसको लेकर कार्य योजना बनाई जा रही है। शिक्षकों के तबादलों को लेकर शिक्षामंत्री ने कहा कि हाल फिलहाल कोई ट्रांसफर या समायोजन नहीं हो रहा है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है। परीक्षा के लिए 25 फीसदी शिक्षक कम पड़ रहे है। ऐसे में बोर्ड परीक्षा के बाद ही शिक्षकों के समायोजन के बारे में कार्रवाई की जाएगी।