केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बीकानेर में स्वागत, सीएम भजनलाल ने किया स्वागत
बीकानेर अबतक. 20 फरवरी


बीकानेर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बीकानेर के स्वागत व अभिनन्दन किया गया। शाह बीकानेर के नाल एयरफोर्स के हवाई अड्डे पर मंगलवार को पहुंचे। यहां पहुंचने पर उनका मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, सीपी जोशी, बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, मेयर सुशीला राजपुरोहित समेत अन्य जनप्रतिनिधियों, संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, आईजी ओमप्रकाश पासवान, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, एसपी तेजस्विनी गौतम ने बुके देकर किया स्वागात। इससे पूर्व बीकानेर पहुंचने पर भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल का जोरदार स्वागत किया।
बीकानेर से किया श्रीगणेश
बता दें कि देश के आम चुनाव-2024 को लेकर राजस्थान प्रदेश की सभी 25 सीटों के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीकानेर से श्रीगणेश करने वाले है। भाजपा ने प्रदेश की सभी 25 सीटों पर कब्जा करने के उद्देश्य से कलस्टर स्तर पर कार्य योजना न केवल बनाई है, बल्कि उस पर अमल कर दिया है। इस योजना के तहत पहले चरण में बीकानेर, उदयपुर, जयपुर में एक के बाद एक बैठकों का दौर चलेगा। बता दें कि पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नए मतदाताओं से सम्पर्क साधने का मूलमंत्र भाजपा के नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को दिया है। जिस पर भाजपा ने काम शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक लोकसभा चुनाव की घोषणा नहीं हुई है, किंतु भाजपा तीन प्रदेशों में मिली जीत तथा विपक्षी खेमे में चल रही उठापटक तथा नेताओं के पार्टी में शामिल होने से भाजपा खासा उत्साहित है। ऐसे में भाजपा ने आसन लोकसभा चुनाव में भाजपा की 370 तथा एनडीए गठबंधनी की 400 पर सीटों का लक्ष्य निर्धारित किया है।