
बीकानेर: पत्नी की हत्या कर पति के सुसाइड करने के मामले में आया नया मोड
बीकानेर अबतक. 20 फरवरी
बीकानेर। इसी माह बीकानेर के बीछवाल पुलिस थानान्तर्गत पत्नी की हत्या कर पति द्वारा सुसाइड कर लेने के मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया। जब प्रदीप यादव नामक व्यक्ति पर जानबूझकर ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, यह मामला मृतक के भाई सूरजगढ़ तहसील के वीपीओ डुलानिया निवासी सुमित कुमार ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। बता दें कि 02 फरवरी को करणीनगर निवासी अमित ने अपनी पत्नी की हत्या कर बाद में खुद ने फांसी के फंदे पर झूलकर सुसाइड कर लिया था। पुलिस को इनके घर से दोनों के शव मिले थे।
मृतक के भाई का आरोप है कि आरोपी प्रदीप यादव ने जानबूझकर अमित के जीवन में ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न कर अमित को ऐसा कदम उठाने के लिए उत्प्रेरित किया। जिसके चलते अमित ने अपनी पत्नी को मारकर खुद ने भी सुसाइड कर लिया था। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।