बीकानेर: अफीम के साथ एक गिरफ्तार
बीकानेर अबतक. 19 फरवरी
बीकानेर। पुलिस ने अफीम के साथ एक जने को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाने में मामला दर्ज किया है। दरअसल, यह कार्रवाई नोखा थाना पुलिस ने की है। गिरफ्तार आरोपी महावीर सिंह है। जो कि नोखा के जोरावरपुरा का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक गश्त के दौरान एनएच-62 रायसर फांटा पर उसको रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 128 ग्राम अफीम बरामद किया है। जिसका आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया।