
राहत की खबर: अब विद्यार्थियों को युनिवर्सिटी के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, मार्कशीट व सर्टिफिकेट ऑनलाइन
बीकानेर अबतक. 17 फरवरी
बीकानेर। महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी व इसके अन्तर्गत आने वाले महाविद्यालयों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को अब मार्कशीट व सर्टिफिकेट के लिए अब न तो यूनिवर्सिटी के चक्कर काटने पड़ेंगे और न ही इन्हें लेने के लिए बीकानेर आना पड़ेगा। महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों को राहत दी है। एमजीएसयू से स्नातक करने वाले और पूर्व में कर चुके लाखों स्टूडेंट्स को किसी काम के लिए बीकानेर नहीं आना पड़ेगा। युनिवर्सिटी ने नवाचार करते हुए वर्ष 2012 से अब तक के अधिकांश रिकार्ड अपनी अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए हैं, जिससे ऑनलाइन आवेदन करने पर ये घर पर रजिस्टर्ड डाक से पहुंच जाएंगे। उक्त जानकारी परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजाराम चोयल ने दी है।