
बीकानेर में सफाई कर्मचारी पर चाकू से हमला, कर्मचारियों में आक्रोश
बीकानेर अबतक. 08 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर के बोथरा कॉम्पलेक्स के पास नगर निगम के सफाई कर्मचारियों पर लगे जम्मेदार पर गुरुवार को एक टैक्सी चालक ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। इस घटना से सफाई कार्मिकों में आक्रोश व्याप्त है। जमादार एकता संघ के अध्यक्ष गणेश चंदेलिया, कर्मचारी नेता शिवलाल तेजी, राहुल जादुसंगत आदि ने बताया कि बोथरा काम्पलेक्स के नजदीक आज सवेरे निगम के जम्मेदार पर टैक्सी चालक ने चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया। राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने, जानलेवा हमला करने व एसी/एसटी एक्ट के तहत थाने में मामला दर्ज काईवाई करने की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि यदि थाने में उक्त तीनों धाराओं के तहत मामला दर्ज नहीं किया गया तो दोपहर तीन बजे के बाद कार्य का बहिष् कार किया जाएगा। कार्मिक डयूटी पर तो रहेंगे, किंतु काम नहीं करेंगे।