

300 यूनिट तक बिजली फ्री: राजस्थान बजट में बड़ा ऐलान
बीकानेर अबतक. 08 फरवरी
वित्त मंत्री ने कहा कि सोलर पैनल के जरिए राजस्थान में 5 लाख परिवारों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री पीएम मोदी की ओर से किए गए ऐलान के तहत राजस्थान में 5 लाख घरों के छत पर सोलर पैनल लगाया जाएगा। इससे इन परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी।
प्रदेश की भजनलाल सरकार ने गुुरुवार को अपना पहला बजट पेश किया। वित्त मंत्री दीयाकुमारी ने बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए। राजस्थान में 5 लाख परिवार को मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया गया। किसानों, युवाओं व गरीबों को ध्यान में रखते हुए कई बड़े ऐलान किए है।
5 लाख परिवार को मुफ्त बिजली के अलावा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब सालाना 8 हजार रुपए वार्षिक मदद देने का ऐलानकिया गया। इसके लिए बजट में 1400 करोड़ रुपयों का प्रावधान किया गया है। 70 हजार नौकरियां देने के साथ ही गरीब परिवारों के बच्चों व बच्चियों को केजी से पीजी तक निशुल्क शिक्षा देने का ऐलान किया गया।
राजस्थान में 22 सालों के बाद किसी वित्त मंत्री ने बजट पेश किया है। वर्ष 2003 से लेकर अब तक मुख्यमंत्री खुद ही बजट पेश करते आ रहे है। बजट भाषण की शुरुआत करते हुए वित्त मंत्री ने कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकार ने प्रदेश पर बजट में भारी वृद्धि की है।