बीकानेर: अपना घर आश्रम के बच्चों को किए फल वितरित
बीकानेर अबतक. 08 फरवरी


बीकानेर। जय माता दी ग्रुप के सदस्यों ने नोखा स्थित अपना घर आश्रम के बच्चों को फल वितरित किए। इस मौके पर ग्रुप की सरस्वती भार्गव ने बच्चों को शिक्षा के गुर देते हुए कहा कि बगैर शिक्षा के अवगुण तीव्रता के साथ मनुष्य के भीतर समा जाते है। जबकि शिक्षित व्यक्ति उन अवगुणों को भली भांति पहचानता है। इसलिए उनकों अपने पास ही नहीं आने देता है। इसलिए शिक्षित बनों समझदार बनों। गु्रप के सभी सदस्यों ने माता जी से बच्चों की मंगल कामना की प्रार्थना की। इस अवसर पर करणी सेना जिला अध्यक्ष सरस्वती भार्गव, शशि गुप्ता, संतोष कुमार भार्गव, अशोक जी, रवीना, पियूष, मिलन, इत्यादि उपस्थित थे।