पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार
बीकानेर अबतक. 08 फरवरी
बीकानेर। मादक पदार्थ की तस्करी के चलते पंजाब से गुजरात जा रहे शराब से भरे ट्रक को पुलिस ने पकड़ चालक को गिरफ्तार किया है। दरअसल, यह कार्रवाई गजनेर थाना पुलिस ने की है। पकड़े गए मिली ट्रक में 290 पेटी शराब मिली। यह कार्रवाई थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह की अगुवाई में की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अवैध शराब से भरे ट्रक के आने की सूचना मिलने के साथ ही हरकत में आई पुलिस ने नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान आ रहे एक मिनी ट्रक को रूकवाकर तलाशी ली गई। इस मिनी ट्रक में 290 पेटी शराब भरी हुई थी। जिसके बारे में ट्रक चालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि यह अवैध शराब पंजाब से लाई जा रही थी तथा गुजरात ले जाई जा रही थी।