बीकानेर: दलित युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने से लेकर गर्भपात करवाने का आरोप
बीकानेर अबतक. 06 फरवरी
बीकानेर। दलित युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने से लेकर गर्भपात तक करवाने का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल, मामला रतनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र का है। जिसमें आरोपी को नामजद किया गया है। आरोपी के साथ उसके परिजनों पर भी गंभीर आरोप लगाए गए है।
पीडि़ता की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसके परिवार व आरोपी संजय कुमार जाट (25) के परिवार के बीच दोस्ती थी। युवक ने युवती को शादी करने का झांसा दिया। आरोप है कि तकरीबन एक साल पहले युवक ने फोन कर युवती को फतेहपुर स्थित एक होटल में बुलाया। आरोप है कि जहां उसके साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया। उसके बाद एक बार फिर जब युवती के घर कोई नहीं था। उस वक्त फिर आरोपी ने उसके घर पहुंच उसके साथ दुष्कर्म किया। जिससे वह गर्भवती हो गई।
इसी बीच युवक के परिजनों ने उसकी शादी अन्यत्र स्थान पर पक्की कर दी। शादी पक्की होने के बाद आरोपी युवक व उसके परिजन उस पर गर्भपात कराने के लिए दबाव बनाने लगे। युवती को जातिसूचक गालियां निकाली तथा जान से मारने की धमकियां देने लगे। आठ माह का गर्भ होने के बावजूद आरोपी युवक, उसकी मां तथा अन्य लोगों ने उसको नशीली गोलियां खिलाई तथा फतेहपुर, चूरू और उसके बाद सीकर ले जाकर उसका गर्भपात करवा दिया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी समेत अनेक धाराओं के अन्तर्गत आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर पीडि़ता का मेडिकल मुआयना करवाया है।