
बीकानेर: आठवीं बोर्ड की परीक्षा का टाइम टेबल जारी, इस दिन से शुरू होगी परीक्षाएं
बीकानेर अबतक. 27 फरवरी
बीकानेर। राजस्थान के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के लिए 8वीं बोर्ड का टाइम टेबल जारी हो चुका है। परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होगी जो 4 अप्रैल तक चलेगी। इसको लेकर प्रारंभिक शिक्षा विभाग और पंचायती राज विभाग के निदेशक ने आदेश जारी किया है। इस बार परीक्षा के दो पेपर में एक दिन की छुट्टी मिलेगी।
28 मार्च को अंग्रेजी की परीक्षा होगी, 29 मार्च को गुड फ्राइडे का अवकाश होगा। 30 मार्च यानी शनिवार को गणित की परीक्षा होगी, 31 मार्च को रविवार का अवकाश होगा। एक अप्रैल को विज्ञान की परीक्षा होगी, 2 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी। वहीं 3 अप्रैल को हिंदी की परीक्षा होगी, 4 अप्रैल को तृतीय परीक्षा यानी संस्कृत, उर्दू, सिंधी, पंजाबी, गुजराती, संस्कृतम् आदि की परीक्षा होगी।