बीकानेर शहर के इन इलाकों में कल जलापूर्ति रहेगी प्रभावित
बीकानेर अबतक. 27 फरवरी
बीकानेर। आसन ग्रीष्म ऋतु तथा नहरबंदी के चलते सुचारू जलापूर्ति को लेकर शोभासर स्थित जलाशय के क्लीनर वाटर पंपिग स्टेशन, फिल्टर प्लांट व रॉ वाटर पंपिग स्टेशन के मोटर पंपो के वार्षिक अनुरक्षण एवं मरम्मत कार्य के कारण बुधवार को सवेरे 10 बजे से रात 8 बजे तक शहर के अन्दरूनी क्षेत्रों यथा नयाशहर जोन, मुरलीधर व्यास नगर, नथूसर जोन, गंगाशहर-भीनाशहर जोन, मुक्ता प्रसाद नगर, सर्वोदय बस्ती, रामपुरा बस्ती आदि क्षेत्रों की जलापूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी।