
बीकानेर। बीकानेर जिले के महाजन और मोखमपुरा के बीच देर रात एकौ दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। यह घटना रेलवे ट्रैक पर हुई, जहां अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया।घटना की जानकारी मिलते ही महाजन पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को महाजन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और मृतक के परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।