Youth seriously injured after bike slips on highway

बीकानेर। सोमवार रात भारतमाला सड़क पर एक कार के पलट जाने से दो लोगो की मौत हो गई वही एक घायल हो गया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार भारतमाला सड़क लूणकरणसर नाथवाना थाना क्षेत्र के पास कार में सवार तीनो देशनोक निवासी हनुमानगढ़ से देशनोक आ रहे थे, इस बीच उनकी कार पलट गई और यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शवों को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है।