बीकानेर। बीकानेर के पांचू थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में 11 माह की मासूम बच्ची की डिग्गी में गिरने से मौत हो गई। ढाणी सारूण्डा निवासी हेमाराम मेघवाल की बेटी डिम्पल शनिवार शाम डिग्गी के पास खेलते हुए पानी में गिर गई, जिससे उसकी डूबने से मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। यह घटना क्षेत्र में डिग्गियों की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं को उजागर करती है।