
बीकानेर। जिले में कार्यरत UTBकर्मियों को कार्यमुक्त न करने की मांग की मांग जो लेकर गुरुवार दोपहर 12.30 बजे कार्मिकों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। पत्र में बताया कि UTB में कार्यरत GNM, ANM, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन जैसे कर्मचारी वैश्विक महामारी कोविड- 19 के दौरान अपनी सेवाएं दे चुके हैं, लेकिन अब राज्य सरकार इन कर्मचारियों को कार्यमुक्त कर दिया है। जिसमे उनमें रोष है। उन्होंने कहा कि उन्हें कार्यमुक्त करने से कई कर्मचारियों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ेगा और उन्हें खाने पीने के लाले पड़ जाएंगे इसलिए उन्होंने उन्हें समायोजित कर राहत देने की मांग की।