
बीकोनर। जिले के नोखा तहसील के काकड़ा के पास सडक़ हादसे में दो बैंककर्मियों के घायल हो जाने की खबर सामने आयी है। जहां पर पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में आईसीआईसीआई बैंक के दो कर्मचारी घायल हो गए। जिनको आसपास के लोगों के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार अभिषेक और संगीता बाइक पर बैंक के काम से निकले थे लेकिन इसी दौरान हादसा हो गया।