बीकानेर। बीकानेर से लालगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच रेल पटरियों के बीच के नट-बोल्ट खोलने का प्रयास किया गया है। कुछ बदमाशों ने पटरियों को आपस में जोड़ने वाली फिश प्लेट के स्क्रू निकाल लिए। बदमाशों की हरकत के बारे में आसपास के युवकों को पता चला तो वो दौड़कर मौके पर पहुंचे। तब तक बदमाश भाग गए लेकिन युवकों ने फिर से इन स्क्रू को जोड़ने का काम किया। घटना के बारे में बाद में रेलवे पुलिस को सूचना दी गई। अब पता लगाया जा रहा है कि फिश प्लेट से छेड़छाड़ किसी साजिश के तहत हो रही थी या फिर सिर्फ लोहे की चोरी की नीयत से ऐसा किया गया। घटना रविवार शाम करीब छह बजे की है। मौके पर पहुंचे रोहिताश्व बिस्सा ने बताया कि चौखूंटी क्षेत्र में रविवार शाम – तीन सिरफिरे युवकों ने रेल पटरियों को आपस में जोड़ने वाली फिश प्लेट के स्क्रू खोल दिए। आसपास के सजग युवकों ने जब स्क्रू खोलते हुए युवकों को ललकारा तो मौके से भाग निकले। इन युवकों ने रेल गुजरने से पहले वापस स्क्रू लगा दिए। घटना की सूचना के बाद लालगढ़ रेलवे स्टेशन के रेलवे सुरक्षा बल (आपीएफ) थाना प्रभारी उषा निरंकारी भी मौके पर पहुंची। उन्होंने आसपास के लोगों से सिरफिरे युवकों के बारे में पूछताछ की, लेकिन देर रात तक अज्ञात युवकों की पहचान नहीं हो पाई। स्थानीय लोग इसे रेल हादसे की साजिश बता रहे थे, जबकि आरपीएफ पुलिस अभी जांच की बात कह रही है।