
बीकानेर: घर में घुसकर युवती की आबरू लूटने का प्रयास, आरोपी नामजद
बीकानेर अबतक. 20 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित एक घर में घुसकर युवती की आबरू लूटने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। इस दौरान युवती के दादा ने बीच-बचाव किया तो आरोपी ने उसको धक्का देकर नीचे गिरा दिया। युवती के दादा ने जब शोर मचाया तो आरोपी मौके से भाग गया। दरअसल, मामला गुरुवार रात का बताया जा रहा है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़ता ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि राजीव नगर निवासी आरोपी अनिल विश्नोई पिछले कई माह से उसके पीछे पड़ा हुआ है। जो कि आए दिन मोबाइल पर अश्लील मैसेज व फोटो भेज रहा है। पिछले कई दिनों से कॉल कर उसको तंग व परेशान कर रहा है। लोकलाज के चलते आरोपी की हरकतों को वह अब तक नजर अंदाज कर रही थी। आरोप है कि रात को आरोपी कैम्पर गाड़ी लेकर उसके घर आया। आरोप है कि जहां उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm