जुलाई में शहनाई के लिए ये सिर्फ छह दिन, उसके बाद करना होगा चार माह का इंतजार
बीकानेर अबतक. 03 जुलाई
हिन्दु धर्म में 9 जुलाई से एक बार फिर शादियों की शहनाई गूंजने वाली है। हालांकि योग-संयोग नहीं बनने के कारण जुलाई माह में यह शहनाई सिर्फ 6 दिन के लिए ही गूंज पाएगी। इसके बाद 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी होने के बाद शादियों की धूम पर एक बार फिर नवंबर महीने तक विराम लग जाएगा। जुलाई माह में शादियों का सीजन 9 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक चलने वाला है। 17 जुलाई को देवउठनी एकादशी होने के बाद चातुर्मास भी शुरू हो जाएंगा। इस दौरान हिंदू धर्म में विवाह जैसे शुभ कार्यों करना पूर्णत: वर्जित रहता है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm