बीकाणा में मानसून का इंतजार खत्म: आज पहुंचेगा मानसून, कल झमाझम होने की संभावना
बीकानेर अबतक. 03 जुलाई
बीकानेर। लम्बे समय से उमस वाली गर्मी का दंश झेल रहे बीकाणा के लोगों का इंतजार अब खत्म होने को है। आज यानी बुधवार को बीकानेर में मानसून के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि उसको बरसने में कुछ घंटे जरूर लग सकते है। सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को बीकानेर में बरसात होने की संभावना है। बुधवार यानी आज बीकाणा के आसमां में बादल जरूर नजर आएंगे, किंतु इनके बरसने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है। मौसम विभाग का भी मानना है कि इस बार बीकानेर में मानसून समय पर आ रहा है और अच्छी बारिश रहने की भी उम्मीद है। अगर बरसात समय पर हो जाती है, तो दो माह से बुरी तरह तप रहे लोगों को राहत मिलेगी। चार जुलाई को अगर बरसात होती है, तो इसका सिलसिला आगामी दिनों तक भी जारी रहेगा और रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस माह के तीसरे सप्ताह में कम बरसात हो सकती है। जबकि पहले-दूसरे एवं चौथे सप्ताह अच्छी बरसात की उम्मीद की जा सकती है। समय पर बरसात होने से तपती धरती को भी राहत मिलेगी। साथ ही उमस से भी राहत मिल सकती है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भाग में प्रवेश कर जाने से आगामी दो-तीन दिन मेघगर्जन के साथ बारिश दर्ज होने की संभावना है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm