
बीकानेर में ज्वैलर्स के साथ लूट, लाखों की लूट, दो संदिग्धों को किया राउंडअप
बीकानेर अबतक. 03 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर में बीती रात को एक ज्वैलर्स के साथ हुई लाखों की लूट के मामले में सीसीटीवी फुटैज के आधार पर पुलिस द्वारा दो संदिग्धों को राउंडअप करने की खबर सामने आ रही है। बता दें कि कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को तकरीबन नौ बजे एक युवक के साथ लूट की वारदात हुई थी। बताया जा रहा है कि 45 लाख रुपये के सोने-चांदी की लूट हुई है। रात को यह युवक अपने घर की ओर जा रहा था। उसी दरम्यान युवक के साथ लूट की वारदात हुई। इसकी सूचना मिलने के साथ चौखूंटी क्षेत्र में घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले वहां लगे सीसीटीवी फुटैज खंगाले। एक लोहे के सरियों की दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा है, जिसमें बदमाशों के कैद होने की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा पुल के नीचे खड़ी एक कार पर भी शक जा रहा है। पता लगाया जा रहा है कि स्कूटी और कार का आपस में क्या संबंध है। लूट की सूचना मिलने के बाद एसपी के आदेश पर पूरे जिले की पुलिस इसमें जुट गई। दूसरी ओर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीसीटीवी फुटैज के आधार पर कुछ संदिग्ध लोग व वाहन शक के दायरे में आ रहे है। बताया जा रहा है कि इसी आधार पर पुलिस ने दो जनों को राउंड अप किया है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm