
बीकानेर: श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर में कल व परसों होगा राष्ट्रीय चिन्तन शिविर
बीकानेर अबतक. 01 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर के श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 2 व 3 जुलाई को मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानन्द गिरी महाराज के सानिध्य में राष्ट्रीय चिन्तन शिविर का आयोजन होगा। विमर्शानन्द गिरी महाराज ने बताया कि राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण बनाए रखने के लिए इस राष्ट्रीय स्तरीय चिन्तन शिविर में पंच महाभूत का संरक्षण, सज्जन शक्ति का राष्ट्र हित में समूह निर्माण, जैविक कृषि तथा भारतीय कृषि व्यवस्था, गौ संवर्द्धन में जनमानस की सहभागिता, राष्ट्र निर्माण में ग्राम संस्कृति की उपादेयता आदि विषयों पर चिंतन किया जाएगा। इस चिंतन शिविर में देशभर के लगभग 45 से अधिक विषय विशेषज्ञों द्वारा अपनी सहभागिता रहेगी।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm