इस बार पिछली बार के मुकाबले अधिक बरसात होने की संभावना
बीकानेर अबतक. 25 जून
बीकानेर। प्रदेश में इन दिनों प्री मानसून की बरसात हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चौबीस घंटों में मानसून राजस्थान में दस्तक दे देगा। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार पिछली बार से अधिक बरसात होने की संभावना है। ऐसे में राजस्थान के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो सकते है। मौसम विभाग के मुताबिक इसी सप्ताह में मानसून राजस्थान में प्रवेश कर सकता है। मौसम विभाग की माने तो राजस्थान के हाडोती क्षेत्र से मानसून की एंट्री होगी। दूसरी ओर प्री मानसून अब समाप्ति की ओर अग्रसर है तथा मानसून की आहट सुनाई देने लगी है। ऐसे में अभी तक बीकानेर में मानसून की बरसात को देखते ही कहीं कोई तैयारी नजर नहीं आ रही है। अभी भी गली-मोहल्लों में सीवरेज जाम के चलते ओवरफ्लो होकर गंदा पानी सडक़ों पर आ रहा है। वहीं नालियां व ड्रैनेज भी जाम पड़े हुए है। जिसके चलते बरसात में इसका खमियाजा लोगों को भुगतना पड़ सकता है। विशेषकर बीकानेर के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को।

 

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm