बीकानेर: मालिक गया हुआ था अपने पैतृक घर, पीछे से घर में घुसे चोर और…
बीकानेर अबतक. 15 जून
बीकानेर। बीकानेर के श्रीकोलायत कस्बे में घर का दरवाजा तोड़ चोरों ने नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के वक्त घर मालिक अपने पैतृक घर अन्य गांव गया हुआ था। इस आशय की रिपोर्ट श्रीकोलायत की वार्ड 12 पानी की टंकी के निकट रहने वाले शिवराज सिंह पुत्र भंवर सिंह ने थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि वह अपने दियातरा गांव स्थित पैतृक मकान पर गया हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक 8 जून से लेकर 13 जून के बीच अज्ञात ने उसके घर का दरवाजा तोड़ 60 हजार रुपये नगदी, सोने की चेन, कानों के बालें व तीन सोने की अंगूठियों पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm