आखिर आधी रात को विधायक जेठानन्द व्यास क्यों पहुंचे ट्रोमा सेन्टर!
बीकानेर अबतक. 21 मई
बीकानेर। जन प्रतिनिधि चुनना ही काफी नहीं होता, बल्कि उस पर अमल भी करना होता है। कुछ ऐसा ही कर रहे है बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास। वे आधी रात को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में रात को सडक़ हादसा हुआ था। जिसमें घायल को लेकर कुछ लोग ट्रोमा सेन्टर पहुंचे थे। जहां इलाज की बात को लेकर लडक़ों व स्टाफ के बीच बोलचाल हो गई और मामला गर्मा गया और हाथापाई की नौबत आगई। ऐसे में उन लडक़ों ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाने का प्रयास तो वहां खड़े गार्ड व अन्य स्टाफ ने उन लडक़ों के हाथ से मोबाइल छीन लिया। उसके बाद ये लडक़े सीधे रात को करीब डेढ़ बजे के आसपास विधायक जेठानंद के घर पहुंच गए और विधायक को पूरा घटनाक्रम बताया। जेठानंद रात को करीब दो बजे के आसपास ट्रोमा सेंटर पहुंचे और स्टाफ व लडक़ों को दोनों बिठाकर समझाया और दोनों के बीच समझौता करवाकर ईलाज शुरू करवाया। विधायक व्यास ने बताया कि दोनों अपनी जगह पर सही थे। ऐसे में दोनों को बिठाकर समझाईश करवाकर मामला शांत करवाया। उसके बाद विधायक व्यास पूरे ट्रोमा सेंटर में घूमे और ऊपर वार्ड में बंद पड़े एसी को देख नाराजगी जताई। तुरंत पीबीएम अधीक्षक को फोन लगाकर व्यवस्था में सुधार करने को कहा।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm