बीकानेर: बदमाशों ने युवक पर तानी पिस्तौल, मारपीट कर छीन ले गए रुपये
बीकानेर अबतक. 21 मई
बीकानेर। बीकानेर के कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र में अपने दोस्त को बचाने के लिए आए युवक पर बदमाशों ने पिस्तौल तान दी। आरोप है कि मारपीट कर रुपये छीन ले गए। इस मामले में तीन जनों को नामजद किया गया है।
दरअसल, छींपों का मोहल्ला खारिया कुआं क्षेत्र निवासी पवन कुमार सुथार ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 20 मई को वह होटल से खारिया कुआं गोगागेट जा रहा था। रास्ते में हनुमानजी मंदिर के पीछे आरोपी मनोज नायक, हर्षित नायक, अजय तथा उनके दो अन्य साथी उसके दोस्त शाहबाज उर्फ पोलो के साथ मारपीट कर रहे थे। जब वह अपने दोस्त को छुड़ाने के लिए गया तो आरोपी हर्षित ने उस पर पिस्तौल तान दी, मनोज ने उस पर ईंट से वार किया तथा शेष ने मारपीट की। आरोप है कि उसके शर्ट की ऊपर की जेब में पड़े 5700 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm