बीकाणा का मौसम हुआ सुहावना, हो रही है बरसात, चल रही है शीतल हवा
बीकानेर अबतक. 13 मई
बीकानेर। मौसम ने मंगलवार को बीकाणा को सुहाना बना दिया। बरसात होने के साथ लोगों को काफी हद तक राहत मिली है। यह इस सीजन का पहला मौका है। जब बीकानेर में लगातार हल्की ही सही बरसात हो रही है।
दिनभर मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिला। सवेरे जहां धूप व गर्मी थी। वहीं दोपहर होते-होते आसमां बादलों से घिर आया तथा रूक-रूककर हवा चलने लगी। दोपहर को अचानक तेज हवा के साथ हल्की बरसात होने लगी। जिससे एकबारगी बीकाणा पूरी तरह से भीग गया। इसी के साथ हवा व वातावरण में भी नमी तथा शीतलता ला दी है। जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। समाचार लिखे जाने तक बीकानेर में बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। यदि हवा तेज रही तो बरसात को और कमजोर कर सकती है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm