बीकानेर में इस स्थान पर ढीले तारों में उलझा डम्पर, पांच खम्भें टूटे
बीकानेर अबतक. 07 मई
बीकानेर। गर्मी का सीजन शुरू हो गया है। इसी के साथ विद्युत भार भी बढऩे लगा है। किंतु अभी तक शहर हो या फिर ग्रामीण अंचल। झूलते व ढीले तारों से निजात नहीं मिल रही है। झूलते व ढीले तार हादसों को निमंत्रण दे रहे है।
सोमवार को उस वक्त बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जब ग्रीट से भरा एक डम्पर ढीले तारों में उलझ गया। जिसकी वजह से पांच खम्भें टूट गए। इसकी वजह से न केवल विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई, बल्कि आवागमन में भी बाधा आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को दुलचासर-बेनीसर गांवों के बीच यह हादसा हुआ। जिसकी वजह से पांच खम्भें टूट गए। जिसकी वजह से यातायात प्रभावित हुआ और चालकों व यात्रियों को खासा परेशानी उठानी पड़ी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रीट से भरा डम्पर जा रहा था। डम्पर झूलते व ढीले तारों की चपेट में आ गया। जिसकी वजह से आसपास के पांच सीमेंट के पोल टूट गए। डम्पर जैसे ही तारों से टकराया तो हाईटेशन विद्युत लाइन के पांच खम्भे टूट गए। जिसकी वजह से एकबारगी आवागमन बाधित हो गया। जिसकी वजह से इस मार्ग से गुजर रहे वाहनों के चालकों व यात्रियों को खासा परेशानी उठानी पड़ी।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm