
बस-स्कार्पियों की भिड़ंत में पांच जनों की मौत, 20 जने घायल
बीकानेर अबतक. 06 मई
बीकानेर। सोमवार को बस और स्कार्पियो गाड़ी की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में पांच जनों की मौत हो गई। जबकि 20 से अधिक यात्री घायल हो गए तथा स्कार्पियो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। दरअसल, यह हादसा सोमवार को खेतड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में थली गांव के नजदीक हुआ। यह हादसा झुंझुनूं जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां मिनी बस और स्कॉर्पियों में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद सडक़ पर बिखरे खून और शव देखकर राहगीर कांप गए। घायलों और मृतकों को सिंघाना अस्पताल ले जाया गया है। एक साथ बड़ी संख्या में घायल आने से अस्पताल में भी अफरातफरी मच गई। पुलिस के अनुसार यह हादसा सिंघाना थाना इलाके में सोमवार को सुबह करीब 10 बजे थली के पास हुआ. उस समय सिंघाना से बुहाना के बीच चलने वाली निजी मिनी बस सवारी भरकर बुहाना जा रही थी। बस जब थली के पास पंहुची तो उसकी सामने से आ रही स्कार्पियो से जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए। हादसे होते ही वहां चीख पुकार मच गई. हादसे की सूचना मिलते ही सिंघाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मौके के हालात देखकर पुलिस भी सन्न रह गई। घायलों और मृतकों को तत्काल सिंघाना के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां एक घायल ने भी दम तोड़ दिया। इस बीच हादसे की खबर सुनकर कई यात्रियों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। इससे अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई। मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई। घायलों का उपचार किया जा रहा है. हादसे के कारण सडक़ मार्ग पर जाम लग गया। उसे बाद में पुलिस ने खुलवाया।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm