
बीकानेर में इक्कीस सौ पानी पुरी के साथ दिया मतदान का संदेश
बीकानेर अबतक. 15 अप्रैल
बीकानेर। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में तीन दिन बाद बीकानेर में मतदान होने वाला है। ऐसे में मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। बीकानेर में राजस्थानी भाषा में वोट देने की मनुहार के बाद लिम्बा बुक रिकॉर्ड होल्डर बीकानेर के धर्मेन्द्र अग्रवाल और अग्रवाल सेवा समिति ने सोमवार को दो अलग-अलग फ्लेवर के 2100 पानी पुरी के माध्यम से 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव के दौरान मतदान करने का संदेश दिया है। समिति के अध्यक्ष सुशील बंसल ने बताया कि इस दौरान मतदान करने की शपथ भी ली गई। मौके पर संतोष गुप्ता, लव अग्रवाल व राजेश भार्गव मौजूद रहे।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm