
बीकानेर: चलती ट्रेन से नीचे गिरा यात्री, मौत
बीकानेर अबतक. 15 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर जिले में चलती ट्रेन से नीचे गिर जाने की वजह से एक यात्री की मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक से संगरिया से लालगढ़ जंक्शन बीकानेर का टिकट मिला है। दरअसल, मामला बीकानेर के लूणकरनसर पुलिस थाना क्षेत्र का है। दरअसल, केलनसर (फलौदी) निवासी सत्य नारायण (45) का सुरनाणा गांव के नजदीक शव मिला था। शव की शिनाख्त होने पर इसकी इत्तिला परिजनों को दी गई। सत्यनारायण ने संगरिया से शनिवार रात को सवा नौ बजे टिकट लिया था। रात को बीकानेर आने वाली ट्रेन से नीचे गिरने की वजह से उसकी मौत हो गई।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm