
बीकानेर: यह मिल नगरीय कर नहीं चुका पाई, निगम ने किया सीज
बीकानेर अबतक. 07 फरवरी
बीकानेर। नगरीय कर नहीं चुकाने पर बुधवार को नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए सोनगिरी कुआं स्थित एक वूलन मिल को सीज करने की कार्रवाई की है। नगर निगम के एक्सईएन चिराग गोयल ने बताया कि सोनगिरी कुआं स्थित पन्नालाल मोतीलाल वूलन मिल को लगातार नगरीय कर को लेकर नोटिस दिए गए। इसके बावजूद मिल की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस पर निगम ने इस मिल के गोदाम को सीज करने की कार्रवाई की है।