
बीकानेर: जान से मारने की नियत से चाकू से किया वार, कमरे में लगाई आग
बीकानेर अबतक. 30 मार्च
बीकानेर। बीकानेर के सदर पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक को जान से मारने की नियत से उस पर चाकू से वार किया। यही नहीं आरोपी ने कमरे में आग लगा दी। इस आशय की रिपोर्ट उत्तराखंड हाल विवेक नगर निवासी राकेश सिंह ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 28 मार्च को आरोपी तनुज ने उसको जान से मार देने की नियत से उसकी गर्दन पर चाकू से वार किया। आरोप है कि बाद में आरोपी ने उसके कमरे में आग लगा दी, किंतु किसी तरह से बच निकला। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm