बीकानेर: प्लार्ईवुड से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलटा
बीकानेर अबतक. 21 मार्च
बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थानान्तर्गत बीती देर रात को हाइवे पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस ट्रक में प्लाईवुड की लकडिय़ां भरी हुई थी। ट्रक के पलटने से लकडिय़ां हाइवे पर गिर गई। जिससे एकबारगी हाइवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि बाद में यातायात सुचारू हो गया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्लाईवुड की लकडिय़ों से भरा एक ट्रक बीकानेर से जा रहा था। श्रीडूंगरगढ़ में बेनीसर के निकट यह ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसकी वजह से ट्रक की लकडिय़ां हाइवे पर बिखर गई। इससे आधा हाइवे जाम हो गया। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पेट्रोलिंग पुलिस ने क्रेन की मदद से हाइवे पर गिरी लकडिय़ों को हटाया। उसके बाद ही यातायात सुचारू हो पाया।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm