पांचवीं बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल में बदलाव, अब परीक्षाएं इस दिन होगी शुरू
बीकानेर अबतक. 21 मार्च
बीकानेर। लोकसभा चुनाव को देखते हुए 5वीं बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। पहले यह परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होने वाली थी, लेकिन इसी बीच लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गइ। अब शिक्षा विभागीय परीक्षाएं पंजीयक ने टाइम टेबल में संशोधन किया है. अब यह परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होगी और 4 मई को समाप्त होगी। परीक्षा में प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के 14 लाख 60 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। प्रदेश में 18954 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। समय सारिणी के साथ ही समय में भी बदलाव किया गया है। अब यह परीक्षा सुबह 8 बजे से 10.30 बजे तक होगी। यह समय गर्मी को देखते हुए निर्धारित किया गया है। पहले इसका समय 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक निर्धारित किया गया था।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm