बीकानेर। जिले में अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 हजार नशीली गोलियों के साथ एक महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को आईजी ओमप्रकाश पासवान के निर्देशों पर स्पेशल टीम और महाजन पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया।
*नाकाबंदी के दौरान पकड़े गए तस्कर*
पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में नशीली गोलियां तस्करी के लिए ले जाई जा रही हैं। इसी आधार पर नाकाबंदी की गई और एक कार को रोका गया, जिसमें 60 हजार नशीली गोलियां बरामद हुईं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पंजाब निवासी संतोक सिंह, प्यारासिंह और शिमलारानी के रूप में हुई है।
*15 बार कर चुके हैं तस्करी*
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पहले भी करीब 15 बार नशीली गोलियों की खेप पंजाब ले जा चुके हैं। साथ ही, गिरोह ने महिला तस्कर को इसलिए शामिल किया ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके।
*पुलिस टीम की अहम भूमिका*
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में उपनिरीक्षक देवीलाल सहारण, महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह, हैड कांस्टेबल विमलेश कुमार, कांस्टेबल रविंद्र सिंह, बाबूलाल, मुखराम और राजेश की अहम भूमिका रही। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की गहराई से जांच कर रही है ताकि नेटवर्क का पूरा खुलासा हो सके।