बीकानेर। जिले के लूणकरणसर क्षेत्र में क्षेत्रीय वन अधिकारी अशोक द्वारा लकड़ी से भरी गाड़ी को रोकने और धमकी मिलने का मामला महाजन पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। घटना 21 दिसंबर की रात करीब नौ से सवा दस बजे के बीच की है। वन अधिकारी अशोक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उनकी टीम जैतपुर हाईवे के पास लकड़ी की अवैध परिवहन की जांच कर रही थी। इस दौरान एक पिकअप गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया, जिसे ड्राइवर ने जैतपुर टोल नाके पर खड़ा कर दिया और मौके से भाग गया। टीम ने गाड़ी में लिखे मोबाइल नंबर से पिकअप मालिक देवीलाल से संपर्क किया। देवीलाल अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और लकड़ी को गाड़ी से उतारने लगा। जब अधिकारी अशोक ने इसका विरोध किया, तो देवीलाल ने उन्हें गाड़ी के पास आने से मना करते हुए अंजाम भुगतने की धमकी दी। इस मामले में राजकीय कार्य में बाधा और सरकारी अधिकारियों को धमकाने के आरोप में पुलिस ने देवीलाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच महाजन पुलिस थानाधिकारी कुश्एए सिंद्ध कर रहे हैं।